Monday 30 July 2012

The Story of my life





कहते हैं की प्यार अगर सच्चा हो तो जिन्दगी बदल देता है. मेरे साथ भी यही हुआ. मुझे भी अपनी जिन्दगी में एक लड़की से उस समय प्यार हुआ जब मुझे जिन्दगी के बारे में कुछ मालूम न था. ना जिन्दगी समझने की तमीज न उसे जीने की तरीका. उस समय मुझे प्यार हुआ जब मुझे खुद प्यार के बारे में नही पता था की प्यार कैसे होता है मगर इतना पता था की प्यार अचानक होता है. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ जब मैंने उसे पहली बार लाल जेकेट में देखा. वो छत पर टहल रही थी और बला की खुबसूरत लग रही थी. मैंने उसे दिखा तो बस देखते ही रह गया. जब वो अपनी छत से नीचे उतर गयी तो मेरी नजरें बार बार उसे ढून्ढ रही थी. कि बस वो एक बार मुझे नजर आ जाये. शायद इसी को प्यार कहते हैं. जब तक मेरी नजर उस से मिली थी तब तक मेरी शादी हो चुकी थी. कहते हैं कि अगर जिन्दगी में कोई प्यार देने वाला हो तो उसे कहीं और जाने कि जरुरत नही. शायद मुझे मेरी बीवी से वो प्यार नही मिला जो मुझे मिलना चाहिए था. इसलिए मुझे शायद उसकी तरफ खिंचाव महसूस हुआ. मैंने धीरे-धीरे उसकी तरफ अपनी नजदीकियां बड़ाई. कभी कभी में किसी न किसी बहाने उस के घर में भी जाने लगा और उस से बात करने कि कोशिश करने लगा. मगर एक दिन अचानक वो मुझे अपने घर नजर नही आई तो मेरा दिल ये जानने को बचें होने लगा कि आखिर वो गयी कहाँ. मुझे दिल को चीर देने वाली बैचेनी होने लगी. मुझे उस दिन एहसास हुआ कि मैं सच में उसे प्यार करने लगा हूँ. जब मैंने उसके भाई को पूंछा तो पता चला कि वो अपनी दीदी के यहाँ गयी हुई है जिसको कि डिलेवरी  होने वाली है. वो वहां करीब २० दिन रही और वो दिन मेरे लिए सदियों कि तरह गुजरे. इस गुजरे हुए समय में मैंने ये सोच लिया कि जब वोह बापिस लौट कर आएगी तो मैं उस से अपने प्यार का इजहार कर दूंगा. जब वो वहां से लौट कर आई तो मैंने बिना समय बर्बाद किये उस से मिलने के लिए उस के घर पर पहुँच गया. जब मैंने वहां पहुँच कर  उस से उसकी दीदी कि तबियत के बारे में पूंछा तो तो वो कहने लगी कि आपको कैसे पता. तो मैंने कह दिया हमें तो अपनों का  ख़याल रखना पड़ेगा की कौन कब कहाँ जा रहा है. इसके बाद शायद उसे भी इस बात का एहसास  होने लगा की मैं उसे चाहने लगा हूँ और फिर वो भी मेरी तरफ झुकने लगी. उसे मेरे प्यार का यकीन तब आया जब मैंने उसे न्यू इअर पर ग्रीटिंग कार्ड दिया. दिल ही दिल में वो मुझे चाहने लगी और फिर आखिर उसने बैलेंटाइन डे पर मुझे फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर दिया. मैं शादीशुदा था इस लिए मैंने सोचा की मैं उसे अपनी सच्चाई बता दूं मगर मैं डरता था की कहीं वो मुझे छोड़कर मुझसे दूर न चली जाये इसलिए मैं कुछ दिन उसे अपने बारे में नही बताया.वो गुमसुम सी घर के अन्दर रहने वाली एक सीधी साधी सी लड़की थी और घर से ज्यादा नही निकलती थी.मगर मैं उस से मिलने को तरसने लगा.इसी तरह तडपते हुए हमें करीब ६ महीने गुजर गये और इन ६ महीनो में हमारा प्यार परवान चड़ने लगा. जब मैंने पहली बार उसे मिलने के लिए कहा तो उसने मुझसे मिलने को तैयार हो गयी और वो अपनी एक सहेली के साथ पहली बार रेलबे रोड के क्वालिटी रेस्टोरेंट में मिली. वहां पर हमने सिर्फ कॉफ़ी पी इसके अलावा हमने एक दूसरे से कोई बात नही की.
 मेरी प्रेम कहानी जारी रहेगी....

Saturday 21 July 2012

Lajwab meba Paneeri Kheer


सामग्री :
2 लीटर दूध, 200 ग्राम पनीर, 2 ब्रेड के पीस (किनारे निकले हुए), 1 चम्मच कस्टर्ड पावडर, पाव चम्मच एसेंस (आपकी पसंद के फ्लेवर में), बादाम-पिस्ता की कतरन पाव कटोरी, पानी 1/2 कप।

विधि :
एक मोटे तल वाले बर्तन में दूध को उबालें और आंच धीमी कर 20-25 मिनट चलाते रहें। तत्पश्चात 100 ग्राम पनीर को छोटे-छोटे पिसेस में काट लें, बचे पनीर को किस लें। अब आधा कप पानी लेकर स्वादानुसार चीनी, किसा एवं पिसेस में कटा पनीर डालकर धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक कि एक तार की चाशनी न बन जाएं। फिर उसे उबलते दूध में डाल दें।

अब ब्रेड पीस को थोड़े से दूध में भिगो दें। उसमें कस्टर्ड डालकर मिक्सी में अथवा चम्मच से अच्छी तरह फेट लें। इस ब्रेड मिक्चर को दूध में डालें। साथ ही कटे मेवे डालें और 15-20 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें। अब थोड़ा-सा आपकी पसंद का फ्लेवर वाला एसेंस डालें। बस आपकी लाजवाब पनीरी खीर तैयार है। इसे आप चाहे तो ठंडा या गरम, जैसे चाहे मेहमानों को पेश करें।

Bijli katauti ko lekar jaam

अलीगढ ! बिजली कटौती को लेकर २१ जुलाई को अलीगढ व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने रेलबे रोड चौराहे पर जाम लगा दिया जिसके चलते राहगीरों को खासी दिक्कत का सामना करना पडा. करीब १ घंटे तक वहाँ पर जाम की  स्थिति बनी रही इस मौके पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी . शहर बिधायक को भी उनके गुस्से का शिकार बनना पडा. वहाँ पर बिधायक के खिलाफ जमकर नारेवाजी हुई . इस दौरान वहाँ पर बिद्युत बिभाग का भी पुतला फूँका गया . करीब १ घंटे बाद वहां पर एसीएम प्रथम पहुंचे और उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया तथा जाम को खुलवाया. जयगंज डाक खाने पर भी वहाँ की जनता ने रोड पर जाम लगा कर अपना आक्रोश दर्ज कराया.

Wednesday 18 July 2012

Shakuntla Bharti Meyar Shapath samaroh

शकुन्तला भारती ने बुधबार १८ जुलाई २०१२ को मेयर पद की शपथ ग्रहण की. कमिश्नर अनिल गर्ग ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ लेने के पश्चात उन्होंने दोनों हाथ ऊपर हिलाकर जनता का अभिबादन किया.

Monday 16 July 2012

Gyarah bike baramad


अलीगढ ! देहलीगेट थाने की पुलिस ने १६.०७.१२ को एक बड़ी सफलता हासिल की  देहलीगेट एस ओ  अबधेश कुमार ने अपनी टीम के साथ एक चेकिंग के दौरान बाईक चोर को पकड़ लिया जिसका नाम इरफ़ान पुत्र लाल मौहम्मद निबासी गोंडा रोड गोस्त बाली गली है इसके पास से ग्यारह बाईक बरामद हुई हैं.

Wednesday 4 July 2012

My World Adil Afreen Slideshow | TripAdvisor™

My World Adil Afreen Slideshow | TripAdvisor™: TripAdvisor™ TripWow ★ My World Adil Afreen Slideshow Slideshow ★ to Aligarh (near Vrindavan) and Wall. Stunning free travel slideshows on TripAdvisor

Tuesday 3 July 2012

koi tumse punchhe kaun hoon main? to keh dena koi khaas nhi,
ek dost hai kachcha pakka sa......
ek jhoot hai aadha sachchha sa.....
Zajbaat ke naam par Parda sa.....
bas ek bahana achchha sa.....
jo paas hokar bhi paas nhi...
jis se chhupa jindgi ka koi Raaj nhi.....
Jo har pal mujhko yaad kare....
apni sanse mere naam kare....
jo mere gum janta ho..
mere liye duaa mangta ho..
koi tumse punchhoon kaun hoon main?
to keh dena..
Aise hi Kuchh khaas nhi............
Parvez